अगर आप उत्तराखण्ड में CHO यानि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों के लिये आवेदन करना चाहते हैं।
लेकिन आप के पास CCH यानि सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट नहीं है तो आप के लिए जानकारी उपयोगी हो सकता है।
जैसा कि आप जानते है वर्ष 2020 के बाद से Bsc Nursing और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के छात्रों को कॉलेज से 6 माह का इंटीग्रेटेड CPHC या CCHN का सर्टिफिकेट मिलता है।
लेकिन यहां वर्तमान में GNM के स्टूडेंट्स तथा 2020 के पुर्व किए Bsc Nursing और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के छात्रों को समस्या है।

यहां आपके जानकारी के लिए भारत सरकार मान्यता प्राप्त संस्थान का ऑनलाइन इंक्वायरी लिंक निचे दिया गया है। जहां आप CCH कोर्स के बारे में इंक्वायरी कर सकते है।
Click here for Online CCH Course Inquiry
जहां CCH के लिये कोर्स फ़ीस 14 से 16 हज़ार के बीच है। तथा फ़ीस आप 3 इंस्टॉलमेंट में जमा कर सकते है।