नमस्कार दोस्तों हम यहां झोलाछाप से जुड़े तमाम सवाल व उनके जवाब को बारीकी से जानेंगे, आखिर झोलाछाप क्या होता है ? कहा मिलते हैं ? कैसे बनते है ? आखिर कैसे झोलाछाप से वैध प्राथमिक उपचार हेतु कार्यकर्ता (डॉक्टर) बन सकते हैं।
झोलाछाप क्या है ?
साथियों हमारा देश गांव का देश है जिसमें शहरों के पास से लेकर दूर दराज के गांव भी शामिल है। जहां सरकार के काफ़ी प्रयास के बाद भी अभी भी स्वास्थ्य से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं अभी अंतिम पंक्ति तक नहीं पहुंच पाया।
लेकिन उन शहरों से दूर ग्रामीण व दूर दराज के इलाके में कम पैसे में लोगों को चिकित्सा सेवाएं दे रहे बिना प्रशिक्षण और वैध डिग्री, रजिस्ट्रेशन के इलाज कर रहे डॉक्टरों को आम बोलचाल की भाषा में झोलाछाप या झोलाछाप डॉक्टर कहते हैं।
जो बेसिक दवाओं के बारे में जानकारी रखते है यह जानकारी किसी अस्पताल में कार्य कर अथवा परिवार से में किसी को जानकारी होने पर प्राप्त करते हैं।
झोलाछाप डॉक्टरों की भूमिका :
भले ही इनके पास कोई वैध प्रशिक्षण या डिग्री या रजिस्ट्रेशन नहीं हो लेकिन फिर भी इनके प्राथमिक स्तर पर उपचार में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका को नकारा नही जा सकता।
जहां यह बेहद कम पैसे में गरीब लोगों व जरूरत पर इमरजेंसी पर आसानी से उपलब्ध होते है। जिन्हे लोग डॉक्टर साहब के नाम से जानते व पहचानते है।
CMS & ED डिप्लोमा कोर्स :
अगर आप एलोपैथ प्रैक्टिशनर यानि गांव देहात के चौराहों पर आप चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं या देने को सोच रहे है तो आप अवश्य CMS & ED के बारे में जानते होंगे।
जो 18 माह का डिप्लोमा पाठ्यक्रम होता है जिसमें 12 महीने का CMS तथा ED 06 माह का होता है। इसके लिए 10th पास होना अनिवार्य है।
इस पाठ्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार से संबंधित पढ़ाई होती है।
इसे कोर्स के उपरांत प्राथमिक उपचार शुरु करने के लिए जिले के CMO कार्यालय से एनओसी प्राप्त कर वैद्य प्राथमिक उपचार अपने इलाक़े में कर सकते हैं या कर रहे है तो बीना किसी डर के प्राथमिक ईलाज जारी रख सकते है।
CMS & ED हेतु मान्यता प्राप्त संस्थान व फ़ीस :
इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए संस्थानों की भरमार है जहां 25 से लेकर 60 हज़ार के बीच फीस होता है। लेकिन उनके मान्यता को अवश्य जांच करनी चाहिए।
क्यों की मान्यता प्राप्त संस्थान से कोर्स करने पर सीएमओ कार्यालय से एनओसी लेने में आसानी होती है।
आपके के लिए हम भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान की जानकारी साझा कर रहे हैं। जो विगत 10 वर्ष से अधिक समय से संचालित है। तथा यहां से कोर्स किए सैकड़ों छात्र प्राथमिक चिकित्सा सेवा दे रहे हैं।
ग्रामीण डॉक्टर कोर्स :
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन इंक्वायरी कर सकते हैं।
Click for Online Inquiry
यह संस्थान ही क्यों ?
इस संस्थान के बारे मे जानकारी देने कई कारण हैं जो निम्न प्वाइंट में है।
- कोर्स के बारे में छात्रों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराना
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त
- 10 वर्ष से अधिक का अनुभव
- अन्य संस्थान के अपेक्षा फ़ीस कम
- ऑनलाइन एडमिशन की सुविधा
- ऑनलाइन स्टूडेंट पैनल, जिसमें फ़ीस भुगतान की सुविधा, तत्काल फ़ीस रिसिप्ट सहित अन्य सुविधाएं
- अपने अनुसार इंस्टॉलमेंट में कोर्स फ़ीस भुगतान सुविधा
- ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लॉस व स्टडी मैट्रियल
- किसी प्रकार का कोई अन्य हिडेन शुल्क नहीं, सही व्यस्था ऑनलाइन व ट्रांसप्रेंस
FAQ : प्राथमिक उपचार केंद्र कैसे खोलें, प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ डिप्लोमा कोर्स सिलेबस,प्राथमिक चिकित्सा उपचार, भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद भोपाल, अटल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोर्स करने की लास्ट डेट कितनी है, हिन्दू विश्वविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी प्राथमिक चिकित्सा कोर्स, प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ कोर्स, ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने, झोलाछाप डॉक्टर कोर्स,
I am a jadibuti practicener but I am interested in doctor course