CMS & ED कोर्स Fees,Duration, इंस्टीट्यूट सहित Registration-2025 के बारे में

CMS & ED कोर्स Fees,Duration, इंस्टीट्यूट के बारे में

नमस्कार, हम यहां CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स के बारे में जानेंगे, साथ ही इसके लिये योग्यता, कोर्स समय, फ़ीस व संस्थान के बारे में जानेंगे।

CMS & ED का Full Form क्या है ?:

CMS & ED का फुल फॉर्म English में Community Medical Services & Essential Drug होता है। तथा हिन्दी मे इसे सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि कहते है जिसे जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम नाम से भी जाना जाता है।

CMS & ED क्या है ?:

CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स 18 महीनें का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। जिसमें प्रवेश के लिये 10th पास होना अनिवार्य है।

इस डेढ़ वर्ष के पाठ्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा, उपचार, निवारण व आवश्यक दवाओं के बारे पढ़ाई जाती है।

यहां बताते चले की CMS में केवल बीमारियों जानकारी कराया जाता है जबकि ED उन बीमारीओं में प्रयोग होने वाले दवाओं के बारे में बताया जाता है।

CMS & ED से फ़ायदा:

यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम आपको सीएमएस एड ईडी या जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम में डिप्लोमा प्रदान करता है। जो Indian Health and Education Council, New Delhi द्वारा Approved एवं माननीय उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय में संक्रामक रोगों सहित सभी रोगों में प्राथमिक चिकित्सा का कार्य रजिo चिकित्सक के निरीक्षण में करने को मान्य किया है।

CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here

CMS & ED के फ़ीस (cms & ed course fees):

इस 01 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 22 से 50 हज़ार तक या इससे कुछ अधिक फ़ीस अलग अलग संस्थान में हो सकते है।

क्या पूर्व से प्रेक्टिस कर रहे व्यक्ति कोर्स कर सकते है ?

जी, हा अगर आप 10th पास है तो आप अवश्य कर सकते है।इनके लिये तो यह वाकई वरदान है जिनके पास प्राथमिक चिकित्सा के लिये कोई वैध सर्टिफिकेट नही है।

क्या CMS & ED कोर्स सरकारी नौकरी या पंजीकरण के लिये मान्य है ?

जी, हा बिल्कुल मान्य है कोरोना काल मे कई राज्यों में इन्हें स्थाई व अस्थाई रूप से सरकारी तैनाती मिली है।साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में इनके पछ में निर्णय दिया है।तथा इसका जारी CMS & ED प्रमाण पत्र पर पूर्ण उल्लेख है।

CMS & ED के लिये आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • हाईस्कूल मार्कसीट व सनद
  • फ़ोटो

Online Admission Open in CMS & ED Course

यूपी के जनपद गाजीपुर में CMS & ED कोर्स संचालित कराने वाला एक लोकप्रिय संस्थान है। जहां आप कोर्स के बारे में ऑनलाइन इंक्वायरी और एडमिशन कर सकते है।

साथ ही ऑनलाइन एडमिशन लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन लॉगिन स्टूडेंट पैनल मिलता है जहां उनके वह ऑनलाइन फीस भुगतान,इनवॉइस,आईडी कार्ड, सहित अन्य सुविधाएँ उपलब्ध है।

संस्थान द्वारा ऑनलाइन एडमिशन करने व स्टूडेंट के लिये पैनल बनने के बाद देश के तमाम हिस्सों से छात्रों ने एडमिशन लिया है।

जिसमे प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, दिल्ली व यूपी, झारखण्ड और आसाम शामिल है।

इस संस्थान की सबसे बड़ी बात यह है की इनकी पुरी व्यस्था ट्रांसपरेंसी और ऑनलाइन है। जिसके कारण यह लोकप्रिय है। इस वजह से संस्थान के बारे में आपसे जानकारी साझा कर रहे है।

आप निचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर इन्क्वायरी सकते है साथ ही ऑनलाइन एडमिशन ले सकते है।

CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here

CMS & ED कोर्स उपरान्त रजिस्ट्रेशन/NOC प्रक्रिया :

सीएमएस ईडी कोर्स करने वाले छात्रों का यह सबसे बड़ा सवाल रहता है। कि इस कोर्स के उपरांत क्या हम लीगल रूप से हमें सीएमओ द्वारा पंजीकरण अथवा एनओसी प्राथमिक चिकित्सा के लिये मिलेगा ?

क्योंकि कोर्स करने में पैसे व समय दोनों लगते है कही यह व्यर्थ तो नही होगा ?

तो इन्ही सभी प्रश्नों को लेकर हमनें संस्थान के डायरेक्टर ( जिनके संस्थान का इंक्वायरी लिंक ऊपर दिया गया है। ) पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि इस कोर्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है।

साथ ही हम अपने यहां कोर्स करने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन/एनओसी के लिये पूरा मार्गदर्शन करते है।कि कैसे प्रक्रिया को पालन करते हुये आप लीगल रूप से प्राथमिक चिकित्सा उपचार कर सकते है।

सीएमएस एड उत्तर प्रदेश,

cms ed course in ugc approved centre :

cms ed registration in up :

cms ed course fees in hindi :

best cms ed college in up :

cms ed cmo registration : सीएमओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कैसे मिलेगा ?

सीएमओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन या NOC लेने की प्रक्रिया जानने के लिये ऊपर दिये गये Inquiry लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरे।

medical practitioner, medical diploma course, short medical course, cms ragitretion manya hai, cms & ed course medicine list in hindi, सीएमएस एड कोर्स विकिपीडिया, cms ed course admission 2022, cms ed government job in hindi, एलॉपथी मेडिसिन कोर्स, cms ed course in sagar mp, emt cms ed, 1 year diploma courses after 12th science,2 year medical courses after 12th,6 month medical courses after 12th,medical courses after 12th without neet,2 year courses medical field,
1 year courses after 12th science biology,1 year diploma courses list,paramedical courses after 12th, cms ed course college list in up, best college for cms & ed in india, Best CMS ED College in up, CMS ED course fees, registered medical practitioner cms ed certificate,

63 thoughts on “CMS & ED कोर्स Fees,Duration, इंस्टीट्यूट सहित Registration-2025 के बारे में”

  1. Kya hum es course se bajar Mai medical khol sakte hai and bahraich course Kar sakte hai

  2. CMSED करने के बाद NMC कानुंन के अंदर लिमिटेड लायसेन्स देने के प्रावधान गुगल सर्च किया तो मिल रहे हैं.. क्या ये संभव हैं!

  3. Sir can i do this course from mumbai and by doing this course i don’t get its desert license. Can I get what if I want to start a clinic?

  4. छत्तीसगढ़ में इस कोर्स के लिए रजिस्टर्ड इंस्टीट्यूट है,और है तो उसकी विश्वसनीयता का परीक्षण कैसे करें,?

  5. Sir ji is course relative government job bhi nikalti hai or ye CMO noc kon dilega college ya candidates khud iske liye approval karega

  6. छत्तीसगढ़ में (सी एम एस इ डी )के सैकड़ो संस्थान है। परन्तु उनके मान्यता व् उनके संस्थान फ़ीस की जानकारी स्पस्ट नहीं है। हम केवल उन्ही संस्थान के बारे में जानकारी देते है। जिनके बारे में 100% जानकारी होता है। http://www.nitghazipur.in NIT संस्थान में ऑनलाइन क्लास व् एग्जाम की की व्यस्था है। साथ ही फीस भी अन्य संस्थान के अपेछा कम है। और भारत सरकार विभन्न मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।

  7. Dear Suraj Ji,
    Hamare sansthan ka koi any city me branch nahi hai.lekin Hamre sansthan me UP, Bihar, Jharkhand, chhattisgarh, MP, Rajsthan, Assam, etc. ke student Online addmiasion le rahe, course ke liye sabhi class & Exam online or Offline hote. yaha city or state ke koi dikkat nahi hai. kripya aap online https://www.nitghazipur.in per inquiry avshay kare.

  8. Dear Suraj Ji,
    Hamare sansthan ka koi any city me branch nahi hai.lekin Hamre sansthan me UP, Bihar, Jharkhand, chhattisgarh, MP, Rajsthan, Assam, etc. ke student Online addmiasion le rahe, course ke liye sabhi class & Exam online or Offline hote. yaha city or state ke koi dikkat nahi hai. kripya aap online https://www.nitghazipur.in per inquiry avshay kare.

  9. Sir mene 2006 m cms ed course Kiya tha ab renu karwana hai Panjab patiala Kolkata se kerphya iski fees bathy

Leave a Comment