BDC का Full Form: BDC Full Form in Hindi
बीडीसी का चुनाव स्थानीय पंचायत चुनाव में होता है।बीडीसी (BDC) को हिन्दी मे क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा इसे इंग्लिश में Blok Development Council (BDC) कहते है।
बीडीसी का चुनाव कैसे होता है ? –
बीडीसी का चुनाव पंचायत के तहत होता है। यानी कि एक गांव में एक बीडीसी होता है।जिसे गांव के लोगों द्वारा मतदान द्वारा चयन किया जाता है।
बीडीसी का कार्य –
बीडीसी अपने ब्लॉक स्तर से आये विकास कार्य योजनाओं से अपने गांव में खडंजा, मिट्टी भराई, नाली इत्यादि का कार्य कराते है।
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीडीसी का योगदान –
ब्लॉक स्तर के ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) की भूमिका महत्वपूर्ण होता है।क्योंकि ब्लॉक प्रमुख का चुनाव में उम्मीदवार के रूप में बीडीसी ही बन सकता है।
साथ ही इनके चयन के लिये हुये मतदान में यही भाग लेते है।यानी कि जनता बीडीसी को चुनती है तथा बीडीसी के बहुमत वोटों के आधार पर ब्लॉक प्रमुख का चयन होता है।
बीडीसी (BDC) बनने पर फ़ायदे :
- बीडीसी का कार्य क्या होता है ?
बीडीसी चुने जानें पर जहां एक तरफ जनप्रतिनिधी के रूप लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिला कर सेवा का मौका मिलता है।
वही दूसरी ओर चयनित बीडीसी द्वारा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपना बहुमूल्य मत देने को लेकर मोटी रकम लेने का मामला सामने आता है।
बीडीसी का कार्यकाल :
बीडीसी (BDC) का कार्यकाल 05 वर्ष के लिये होता है जो पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य , जिला पंचायत के साथ ही होता है।
बीडीसी का वेतनमान :
देश के कुछ राज्यों में चयनित बीडीसी को सरकार द्वारा मानदेय के रूप में 4000-4800 रूपये मिलते है लेकिन यूपी में कुछ भी नहीं मिलता।
बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य)
Blok Development Council (BDC)
bhai apna no. share karna
http://www.nitghazipur.in