मेडिकल ड्रेसर कोर्स, फ़ीस, संस्थान के बारे में | Medical Dresser Certificate & Diploma Course Fee’s, Institute

नमस्कार दोस्तों हम यहां मेडिकल से जुड़े ड्रेसर कोर्स के बारे में जानेंगे, 

मेडीकल ड्रेसर कोर्स क्या है ? :

ड्रेसर का कार्य दुर्घटना में घायल अथवा ऑपरेशन हुए जगह पर समय- समय पर की साफ़ सफाई कर दवा लगाकर पट्टी लगाने का होता है।

ड्रेसर का काम क्या होता है ?

ड्रेसर का कार्य दुर्घटना में घायल अथवा ऑपरेशन हुए जगह पर समय- समय पर की साफ़ सफाई कर दवा लगाकर पट्टी लगाने का होता है।

ड्रेसर कोर्स क्या है ?

ड्रेसर के लिए कोर्स, सार्टिफिकेट और डिप्लोमा दोनों में होता है। जहां ड्रेसर सर्टिफिकेट कोर्स 03 माह का होता है। वही ड्रेसर में 06 माह डिप्लोमा तथा 01 वर्षीय भी डिप्लोमा होता है।

ड्रेसर के लिए कोर्स सार्टिफिकेट और डिप्लोमा दोनों में होता है। जहां ड्रेसर सर्टिफिकेट कोर्स 03 माह का होता है। वही ड्रेसर में 06 माह डिप्लोमा तथा 01 वर्षीय भी डिप्लोमा होता है।

इस कोर्स में प्रवेश के लिए 10th पास होना चाहिए, तथा इनके पाठयक्रम में समान्य मेडीकल जानकारी के साथ मरीज के ड्रेसिंग से जुड़ा होता है।

इस कोर्स के बाद आप निजी अस्पताल या संविदा द्वारा सरकारी अस्पताल में ड्रेसर के पद पर कार्य कर सकते हैं।

जहां इसके लिए 6000 से लेकर 15000 तक का वेतन पा सकते है। एक ड्रेसर का अस्पताल में सामान्य चोट से लेकर ऑपरेशन में ड्रेसिंग करने के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

यही कारण है कि ड्रेसर की लगभग सभी अस्पतालों में आवश्यकता पड़ती है। तथा ड्रेसर नही होने पर यह कार्य वार्ड ब्वॉय या नर्स करती है।

मेडीकल ड्रेसर इंस्ट्यूट :

अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपके के लिए एक संस्थान की जानकारी साझा कर रहे हैं।

यह संस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है जहां इस कोर्स की फ़ीस 1500 से 7000 के बीच है।

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन इंक्वायरी कर सकते हैं।

Online Dresser Course Inquiry

ऑनलाइन ड्रेसर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा :

अगर आप ड्रेसिंग का अनुभव रखते हैं तो यह संस्थान आपसे ऑनलाइन एग्जाम लेकर आपको ड्रेसर में सार्टिफिकेट या डिप्लोमा प्रदान कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन इंक्वायरी करें।

Online Dresser Diploma Certificate

FAQ : ड्रेसर की बहाली, पैरामेडिकल ड्रेसर नौकरी, ड्रेसर की बहाली 2023, ड्रेसर जॉब्स इन बिहार 2023, ड्रेसर सैलरी इन बिहार, ड्रेसर का फुल फॉर्म, ड्रेसर का मतलब क्या है ?

5 thoughts on “मेडिकल ड्रेसर कोर्स, फ़ीस, संस्थान के बारे में | Medical Dresser Certificate & Diploma Course Fee’s, Institute”

  1. ड्रेसर कोर्स करना चाहती हु

Leave a Comment