सेक्स्टोरशन क्या है ? | कैसे आर्थिक व मानसिक होता है शोषण ? | कैसे बचें ?

नमस्कार हम यहां सेक्स्टोरशन से जुड़े कुछ प्रमुख बिंदु को जानेंगे जो अभी वर्तमान में चल रहा है।

सेक्स्टोरशन क्या होता है ? :

यह वीडियो कॉल के माध्यम से होने वाला अपराध है। जिसमें लड़की या महिला द्वारा विडियो कॉल किया जाता है। आप जैसे ही विडियो कॉल उठाते हैं। वह कपड़े निकाल न्यूड हो जाती है।

जिसका विडियो में आप भी देखते हुए कैद हो जाते हैं जिसे वह रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल कर आपसे पैसे का डिमांड करते है। पैसे नहीं देने पर वह विडियो को वायरल करने की धमकी देते हैं। इस तरह के अपराध को सेक्स्टोरशन कहते है।

सेक्स्टोरशन से कैसे बचें :

  • आप अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
  • अगर कोई अनजान वीडियो कॉल उठानी भी है तो फ्रंट कैमरे के सामने उंगली रखकर जवाब दें।
  • अगर गलती वश मान लीजिये अगर रिकॉर्ड भी हो गई है और अगर आपके पास फोन आता भी है तो डरे नहीं। 
  • उल्टे उसको डांटे साथ मैं ये भी बोल दे कि मैं साइबर क्राइम मे रिपोर्ट कर रहा हूं

इस तरह का अपराध अक्सर व्हाट्सएप विडियो कॉल के माध्यम से किया जा रहा है। इस लिऐ अनजान विडियो कॉल मेंसावधानी अवश्य बरतें।

Leave a Comment