नमस्कर दोस्तों हम यहां ग्राम प्रहरी (चौकीदार) के बारे में जानेंगे जैसे इनके वेतन और कार्य.
यूपी में ग्राम प्रहरी को आधिकारिक रूप से पूर्व में चौकीदार कहा जाता था। अभी भी आम बोल चाल में लोग चौकीदार ही कहते है। ग्राम प्रहरी यूपी में अधिकतर अनुसूचित जाति (SC), और पिछड़े वर्ग(OBC) से होते है।
जिनके जिम्मे गांव की सुरक्षा सहित गांव में हुईं या होने वाले घटना, संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस के हल्का प्रभारी/चौकी प्रभारी/थाना प्रभारी को सूचना उपल्ब्ध कराना होता है। जिससे मामले में पुलिस कार्यवाही कर कानून व्यवस्था बनाये रखे।
ग्राम प्रहरी का वेतन और सुविधाएं :
यूपी में अभी ग्राम प्रहरी (चौकीदार) को महीने में 05 ड्यूटी करने को थाने से ड्यूटी मिलता है। जिसके लिए 01 ड्यूटी पर 500 रूपये मिलते हैं। इस तरह अगर ग्राम प्रहरी पुरे 05 ड्यूटी करते है तो कुल 2500 मिलते है।इनका वेतन फिक्स नही होता यानि जितना ड्यूटी उतना पैसा।
सुविधाओं की बात करें तो इन्हें सरकार की ओर से केवल साइकिल, टॉर्च, और लाल साफ़ा (जिन्हे यह सर में बाधते है। यह इनकी पहचान होती है।), कुछ जगह मोबाइल फोन भी वितरित हुआ है।
ड्यूटी में कार्य :
ग्राम प्रहरी को थाने से लगे ड्यूटी में थाना क्षेत्र के बैंक, बाजार, चौराहों पर पुलिस और होमगार्ड जवान के साथ ड्यूटी लगती है।