जाने ONE Time Password (OTP) क्या है ? | कैसे करता है कार्य ?
नमस्कार, आप यहां one time password यानि OTP के बारे में जानेंगे।
जैसा कि नाम से स्पष्ट है ONE time पासवर्ड ,यानि कि ऐसा पासवर्ड जिसका प्रयोग केवल एक बार हो।यह किसी नंबर या शब्दों में हो सकता है।
हालांकि otp के लिये अधिकतर डिजिट नंबर का प्रयोग होता है जो 04 या 06 अंकों में होता है।
ओटीपी कैसे बनता है ? | How to make otp
Otp पासवर्ड बनाने के लिये प्रोग्रामिंग कोड किया जाता है जिसमे 0-9 नंबर या a-z तक के करैक्टर शब्दों को चार से 06 शब्दों में रैंडम जनरेट करा दिया जाता है।
तथा इस जनरेट नंबर को sms, ईमेल, या वॉइस मैसेज द्वारा यूज़र को भेजा जाता है।
ओटीपी का प्रयोग | How to use it
Otp का प्रयोग आज के डिजिटल युग में बड़े पैमाने पर वेरिफिकेशन,लॉगिन के लिये किया जा रहा है।जो एक सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
ओटीपी से होने वाले लाभ व हानि :
एक तरफ जहां otp से सही यूजर की पहचान व सुरक्षित होती है।
वही किसी अनजान व्यक्ति द्वारा किसी तरह अगर वह ओटीपी तक पहुँच कर लेता है तब यह बेहद असुरक्षित जो जाता है।
इस लिये किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी साझा ना करे वार्ना इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ओटीपी को कितने माध्यम से भेजा जाता है ?
अभी के वर्तमान समय मे one time password(otp) को तीन माध्यम से भेजा जाता है।
- Text Sms otp मोबाइल पर
- ईमेल ओटीपी
- Voice otp
Text sms ओटीपी को मोबाइल पर आये कोड को दर्ज करते है वही यह कोड ईमेल द्वारा भी भेजा जाता है साथ ही इसी कोड को voice format में भी ओटीपी के रूप।में प्रयोग किया जाता है।
FAQ – OTP full form , otp in hindi, otp kya hai, sbi, Phone pay, Paytm, Spice money, icici, hdfc, bank of india, whatsapp, facebook,
OTP को One Time Password कहते है।
OTP को तीन माध्यम से भेजा जाता है , SMS , VOICE SMS, EMAIL
1 thought on “जाने ONE Time Password (OTP) क्या है ? | कैसे करता है कार्य ?”