जानें कैसे D.Pharma & B.Pharma स्टूडेंट कर सकते हैं प्राथमिक उपचार

नमस्कार दोस्तों, हम यहां यह जानकारी विशेष रूप से डीफार्मा या बीफार्मा स्टूडेंट के लिए है जो कोर्स कर रहे या कर चुके हैं।

वह कैसे एलोपैथी के Essential Drugs दवाओ के माध्यम से प्राथमिक उपचार सेवा शुरू कर सकते है।

डीफार्मा या बीफार्मा के बाद:

इस डिप्लोमा या बैचलर डिग्री के बाद कैरियर के रुप कई ऑप्शन होता है। जिसमें

  • फार्मासिस्ट
  • मेडीकल स्टोर या मेडीकल एजेंसी
  • अगर B.Pharma है तो D.Pharma कॉलेज में टीचर के रुप में
  • दवा कंपनी के मेडीकल प्रतिनिधि (MR)
  • M.Pharma या रिसर्च का विकल्प सहित अन्य शामिल हैं।

मरीजों की उपचार कैसे कर सकते हैं ?:

अगर आपके पास इन दोनों में से कोई डिग्री है साथ ही मरीजों का उपचार करना चाहते हैं तो प्राथमिक उपचार केन्द्र शुरू करने के लिए एक 18 महिने का डिप्लोमा कोर्स जिसे CMS & ED कहते है कर सकते हैं।

इस पाठ्यक्रम में प्राथमिक उपचार से जुड़े पढाई होती है जिसमें हमे उम्मीद है लगभग 90% अपने पाठ्यक्रम के दौरान अवश्य पढ़ा होगा।जिससे यह आपके लिए यह बेहद आसान हो जाता है।

मान्यता प्राप्त संस्थान और फ़ीस:

आप सभी के लिए यहां भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान की जानकारी साझा कर रहे हैं। जो विगत 10 वर्ष से अधिक समय से सक्रिय है।

जहां इस डिप्लोमा कोर्स के लिए कुल फ़ीस 22000 से 25000 के बीच है। साथ ही यहां अन्य सुविधा उपलब्ध है जैसे:

  • ऑनलाइन Admission
  • ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास
  • इंस्टॉलमेंट में फ़ीस जमा करने
  • ऑफलाइन और ऑनलाइन exam की व्यस्था आदि

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन इंक्वायरी कर सकते हैं। जिस पर संस्थान द्वारा सम्पर्क किया जाता है और कोर्स से जुड़ी पुरी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

Click here for Course  Inquiry form

मैं अभी डीफार्म कर रहा हू CMS & ED कर सकता हूं ?

जी बिल्कुल, अगर आप D.Pharma या बीफार्मा कर रहे हैं तो आप बिल्कुल ऑनलाइन माध्यम क्लास और exam का चयन कर कोर्स कर सकते हैं तथा यह नई शिक्षा नीति के तहत यह पुरी तरह वैध है।

मैं बतौर फार्मासिस्ट हॉस्पिटल में संविदा पर कार्यरत हूं कोर्स कर सकता हूं ?

जी बिल्कुल, अगर आपने D.Pharma या B.Pharma कर लिया है और कही जॉब या मेडीकल स्टोर संचालित करते है तो बिल्कुल कर सकते हैं साथ ही आप अपना क्लास या एग्जाम अपने सुविधानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन चयन कर सकते हैं।

Click here for Online Admission

Faq : after d pharmacy which course is best,After d pharma i can do practice in india,short term courses after d pharmacy,
government jobs after d pharmacy,jobs after d pharm and salary,certificate courses after d pharmacy,after d pharmacy job opportunities,
what can i do after d pharmacy.