B. Ed Full form Bachelor of Education
Table of contents
- B. Ed Full form Bachelor of Education
- B. Ed हेतु शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for B. Ed) :
- बिहार में B. Ed नामांकन प्रक्रिया (B. Ed Enrollment Process in Bihar) :
- बिहार मे बीएड की फीस (B.Ed fees in Bihar) :
- बीएड नामंकन के पहले (Before Enrolling B.Ed) :
- बीएड के बाद रोजगार की अवसर (Employment Opportunities after B.Ed) :
- बिहार बीएड CET Syllabus :
- Minimum Qualifying Marks for CET-B.Ed. 2021
शिक्षा के महत्व को समझते हुए शिक्षण कार्य करने हेतु एक विशेष डिग्री प्राप्त करना आवश्यक हैं। जिसे बी.एड(B. Ed) कहते है। यदि आप सरकारी विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते है,तो आपके पास B. Ed की डिग्री होना अनिवार्य है, क्योकि सरकार ने 2019 तक सभी अध्यापकों के लिए B. Ed की डिग्री होना अनिवार्य कर दिया है। B. Ed 2 वर्ष का स्नातक पाठ्यक्रम है, बी एड (B. Ed) करने के लिए आपको शिक्षा , संस्कृति और मनावमूल्य , शैक्षणिक मनोविज्ञान , शैक्षणिक मूल्यांकन, शिक्षा दर्शन आदि विषय पर ध्यान देना होगा।
B. Ed हेतु शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for B. Ed) :
B.Ed में नामांकन प्राप्त करने हेतु आवश्यक न्यूनतम योग्यता स्नातक हैं । जैसे कि BA, B.Sc, B. Com व अन्य स्नातक। और स्नातक में कम से कम 50% अंक के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्विद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
बिहार में B. Ed नामांकन प्रक्रिया (B. Ed Enrollment Process in Bihar) :
बिहार के सभी B Ed कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने हेतु आपको सबसे पहले बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET:-Common Entrance Test) उत्तीर्ण करणी होगी। उसके बाद कौन्सलिंग मे सम्मिलित होना होगा , जिसमें अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर कॉलेज मिलते हैं।
B. Ed करने के लिए बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट महाविद्यालय है। इस परीक्षा का आयोजन मई या जून माह में किया जाता है और परीक्षा का परिणाम जुलाई या अगस्त तक घोषित कर दिया जाता है।इसी परीक्षा के माध्यम से करीब 35000 सीटों पर नामांकन होता है। बिहार मे क़रीब 332 बीएड कॉलेज है।
बिहार मे बीएड की फीस (B.Ed fees in Bihar) :
बीएड पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष की होती है । प्रति वर्ष 75000* से 80000* होती है ,यानिकि पूरे दो वर्ष का फीस 150000 से 160000 तक होती है ।और सरकारी बीएड कॉलेज की फीस 24000 प्रति वर्ष है। सरकारी बीएड कॉलेज की संख्या मात्र 7 है।
बीएड नामंकन के पहले (Before Enrolling B.Ed) :
बीएड करने से पुर्व आपको सर्वप्रथम बीएड करने वाले संस्थान की मान्यता से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए , क्योकि बिना मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीएड करने से आपका समय के साथ -साथ आपका धन भी व्यर्थ हो जायेगा। बीएड कॉलेज की मान्यता को NCTE के वेबसाइट पर चेक करें और ध्यान दे कि उसे किस सेशन हेतु मान्यता प्राप्त है।
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद को National council for Teacher Education अर्थात NCTE कहते हैं। जिसका मुख्यालय दिल्ली है। एवं क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल , भूमणेश्वर, बंगलुरु तथा जयपुर हैं। आप जिस कॉलेज से भी शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स करना चाहते है, उस संस्थान को NCTE से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है।
बीएड के बाद रोजगार की अवसर (Employment Opportunities after B.Ed) :
बीएड करने के बाद आप TGT और PGT के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
भारत सरकार ने शिक्षण स्तर को बेहतर बनाने के लिए B. Ed के साथ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET -Teacher Eligibility Test ) की परीक्षा अनिवार्य किया हैं।
यदि आप स्नातक स्तर की परीक्षा में 50% अंक के साथ B. Ed कोर्स भी किया है तो आप ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के से कक्षा 1 से 10 तक अध्यापक बन सकते है। और यदि आप ने स्नातकोत्तर (PG-Post Graduate) की परीक्षा में 50% अंक है और B. Ed कोर्स भी किया है तो आप पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के माध्यम से किसी भी सरकारी या निजि स्कूल में कक्षा 12 तक अध्यापक बन सकते है।
बिहार बीएड CET Syllabus :
Subject – No of Q
(1) General English – 15
(2) General Hindi – 15
(3)Logical & Analytical
Reasoning –––––– 25
(4) General Awareness –– 40
(5) Teaching Learning
Environment in
School ––––– 25
Total Question–––– 120
Total Marks –––– 120
Educational Qualification for B. Ed | स्नातक में कम से कम 50% अंक के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से |
Notification for Online Application Form– 2021 | 10.04.2021 |
Submission of Online Application Form (Without Fine) | 11.04.2021 to 07.05.2021 |
Submission of Online Application Form (With Fine) | 08.05.2021 to 10.05.2021 |
Editing in Online Form and Last Date of Fee Payment | 11.05.2021 & 12.05.2021 |
Date of Issue of Admit Card | 25.05.2021 |
Date of Entrance Test | 30.05.2021 |
Date of Uploading Answer Key | 01.06.2021 |
Date of Publication of Results | 11.06.2021 |
Bihar B.Ed Online Application Fee | Unreserved : 1000/- EBC / BC / EWS / Women / Divyang : 750/- SC/ST : 500/- |
Download Prospectus 2021 | Clcik here |
Online Apply for B.Ed 2021 | Click here |
Bihar B.Ed College List | – |
Pattern of Entrance Test
The Question Booklet shall have 120 objective type questions each carrying one mark.
The maximum marks allotted to the Entrance Test is 120. OMR Sheet/Answer Sheet shall be provided for answering the questions.
Minimum Qualifying Marks for CET-B.Ed. 2021
- For Candidates of Unreserved Category: 35%
- For SC, ST, BC, EBC, WBC and Divyaang Category Candidates: 30%
(मनीष कुमार स्टालिन)