CCH कोर्स करें GNM स्टूडेंट्स – 2025 बैच मे, Admission Open 

नमस्कार दोस्तो, यहां हम कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के लिए अनिवार्य कोर्स CCH करने के लिए GNM स्टूडेंट्स के लिए विकल्प के रूप में जानकारी देंगे।

जैसा कि आप जानते है किसी भी स्टेट में GNM स्टूडेंट्स को कॉलेज स्तर पर इन्हें सीसीएच सर्टिफिकेट नहीं मिलता। 

वहीं बीएससी नर्सिंग कर रहे छात्रों को 2020 के बाद से कॉलेज से ही 6 माह का CCHN इंटीग्रेटेड या ब्रिज कोर्स के रूप में सर्टिफिकेट मिलता है।

IGNOU द्वारा CCH डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया नहीं है यहां जब भी होगा स्टेट GOVERNMENT के कोलेबोरेशन से NHM द्वारा होते है। जो पुर्व में हो भी चुके हैं। जो अब होने की उम्मीद बहुत कम है।

अब आप के लिए CCH कोर्स का विकल्प निजी संस्थान जो भारत सरकार के किसी विभाग से मान्यता प्राप्त हो सकता है। जिनका ड्यूरेशन अधिकतर 1 वर्ष होता है।

जहां फ़ीस 15 से 17 हज़ार तक हो सकता है।

CCH के लिए संस्थान:

आप सभी के जानकारी के लिए निजी संस्थान का ऑनलाइन इंक्वायरी लिंक दिया जा रहा है। जिस पर क्लिक कर ऑनलाइन इंक्वायरी या एडमिशन ले सकते है।

Click here for CCH Course Online Inquiry 

यहां CCH की पढ़ाई ऑनलाइन तथा एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से होते है।