नमस्कार दोस्तों हम यहां होम्योपैथी से जुड़े 01 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जानेंगे।
सीसीएचडी यानि होम्योपैथी डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स (CCHD) कोर्स एक वर्षीय होता है। जिसके लिए योग्यता 10th पास होना चाहिए। साथ ही इस कोर्स के लिए उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है।
मान्यता प्राप्त संस्थान:
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान की जानकारी आप के बीच साझा है जहां CCHD के लिए फ़ीस ₹ 9500 से ₹ 15000 हज़ार के बीच है।
साथ ही यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास और एग्जाम की पुर्ण व्यस्था है।
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कोर्स के लिए इनक्वायरी या ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।
Click here for CCHD Inquiry/Online Admission
रोजगार के अवसर:
रोजगार की दृष्टि से यह बहुत ही उपयोगी कोर्स है इसे करने के बाद आप
- किसी होम्योपैथी मेडीकल स्टोर या अस्पताल में सेवाए दे सकते हैं।
- या आप खुद का होम्योपैथी प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं दे सकते हैं।
Certificate Course In Homeopathy Dispensing (होम्योपैथी) (CCHD)
यहाँ आपको समझना होगा की आप केवल 01 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे है, आप बड़ा या बड़े, अस्पताल या होमियोपैथ मेडिकल खोलने से बचे। लेकिन आप मध्यम या छोटे स्तर पर अवशय कर सकते है।