Chat GPT के बारे में, चैट जीपीटी हिन्दी में

नमस्कार,हम यहां जानेंगे आने वाले समय में डिजिटल क्रांति में बहुत बड़े बदलाव की और अग्रसर एआई chat gpt (चैट जीपीटी) प्लेटफार्म की।

GPT Full Name

जीपीटी का पूरा नाम या फुल फार्म Generative Pre-training Transformer है। जिसे Open AI द्वारा research laboratory based in San Francisco, California में विकसित किया गया है।

Chat gpt एक एआई बेस्ड प्लेटफार्म है। जिस पर हम प्रश्न लिखेंगे और रिटेन में उसका Answer आपके सामने आ जायेगा।

एक तरह से जानिये जैसे आजकल के समय में हम किसी भी जानकारी के लिऐ Google पर सर्च करते है और गूगल हमें इस जानकारी से जुड़ी ब्लॉग या वेबसाइट की लिस्ट, वीडियो या पिक्चर दे देता है।जहां हम अपनी जानकारी प्राप्त करते हैं।

लेकिन अब यहां chat gpt में google से बिल्कुल अलग यहां सर्च या जानकारी मांगने पर इससे जुड़ी ब्लॉग website ना देकर यह Writen में Answer दे देता है।

अभी जबकि इसकी शुरुआत कुछ दिन पूर्व हुआ है तथा अभी यह 2021 तक का डेटा देने में सक्षम है।

लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में यह बहुत बड़ा इंटरनेट और डिजीटल क्रांति में बदलाव करने वाला है।साथ ही google के सामने भी चुनौती होगी।

Is ChatGPT free?

Yes

Is GPT 3 a chatbot?

YES

how to use chat gpt ?

Search on Google chat gpt and click on open AI link then signup with Email or google or microsoft account.

Leave a Comment