नमस्कर दोस्तों हम यहां एलोपैथी दवाओं के माध्यम से प्राथमिक उपचार सेवाएं दे रहे छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद प्रैक्टिशनर के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं। जो इनके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा इसकी हमे पुरी उम्मीद है।
अगर आप मेडीकल प्रैक्टिशनर है या प्रैक्टिस करने का कई वर्ष का अनुभव है तथा आपके पास कोई वैध एलोपैथी दवाओं के माध्यम से उपचार करने का कोई सर्टिफिकेट और सीएमओ कार्यालय से एनओसी या रजिस्ट्रेशन नही है तो उसके बारे में भी जानेंगे।
CMS & ED कोर्स ही क्यों ? :
यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम एलोपैथी दवाओं के माध्यम से प्राथमिक उपचार, में एसेंशियल ड्रग का प्रयोग करते हुए उपचार करने के बारे में होता है। इस कोर्स की पुरी अवधि 18 महीने का होता है। जिसे 10th या 12th के बाद कर सकते हैं। जिसकी कुल फ़ीस 15 से 40 हज़ार तक हो सकता है।
संस्थान और सर्टिफिकेट :
आप सीएमएस एंड ईडी के लिए संस्थान चुनते समय विशेष ध्यान रखें जैसे
- भारत सरकार द्वारा मान्यता हो
- कोर्स कराने का अनुभव हो
- सर्टिफिकेट लेने के बाद एनओसी या रजिस्ट्रेशन में दिक्कत ना हो
- सर्टिफिकेट से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन देखने की सुविधा हो
- संस्थान का वेबसाइट .ac.in पर हो (जो भारत सरकार से मान्यता की प्राथमिक पुष्टि भी करता है)
एनओसी या रजिस्ट्रेशन :
इस मुख्य कार्य के लिए महत्वपूर्ण और फर्स्ट स्टेप यह है की आपका सर्टिफिकेट पुरी तरह वैध संस्थान से हो। क्यों की देखने में आया है की बहुत से संस्थान कम पैसे का लालच देकर और बैक डेट से कुछ ही महीनों में खानापूर्ति कर सर्टिफिकेट दे देते है।
लेकिन जब वह एनओसी या रजिस्ट्रेशन कराने जाते है तो समस्या खड़ी हो जाती है। और जिस उद्देश्य से कोर्स करते है। वह मात्र एक कागज भर रह जाता है।
बरहाल नीचे भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान की ऑनलाइन इंक्वायरी वेबसाइट का लिंक है जहां आप ऑनलाइन इंक्वायरी कर सकते हैं।