CMS & ED Full Form : मान्यता प्राप्त संस्थान की महत्वपूर्ण जानकारी

नमस्कार, हम यहां CMS & ED (सीएमएस & ईडी) फुल फार्म तथा कोर्स के बारे में जानेंगे, साथ ही इसके लिये योग्यता, कोर्स समय, फ़ीस व संस्थान के बारे में जानेंगे।

CMS & ED Full Form : सीएमएस एंड ईडी फुल फार्म ?:

CMS & ED का फुल फॉर्म English में Community Medical Services & Essential Drug होता है। तथा हिन्दी मे इसे सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि कहते है जिसे जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम नाम से भी जाना जाता है।

CMS & ED क्या है ?:

CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स 18 माह का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। जिसमें प्रवेश के लिये 10th पास होना अनिवार्य है।जिसमें 12 माह का CMS तथा 06 माह का ED पाठ्यक्रम होता है।

CMS & ED से फ़ायदा:

यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम आपको CMS & ED या जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम में डिप्लोमा प्रदान करता है। जो Indian Health and Education Council,New Delhi द्वारा Approved एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय में संक्रामक रोगों सहित सभी रोगों में प्राथमिक चिकित्सा का कार्य रजिo चिकित्सक के निरीक्षण में करने को मान्य किया है।

CMS & ED के फ़ीस (cms & ed course fees):

इस 18 माह डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिये फ़ीस 15 से 30 हज़ार तक या इससे कुछ अधिक फ़ीस अलग अलग संस्थान में हो सकते है।

CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रैक्टिस करने वालों के लिये CMS & ED:

कोरोना आपदा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों व चौक, चौराहें पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

जब शहर के नामी गिरामी डॉक्टरों ने आम मरीजों के लिये प्रवेश बंद कर दिया था।

तब उस समय इन डॉक्टरों ने सामान्य लक्षण वाले मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा देकर बहुत से लोगों को ठीक होने में मदद की, फिर भी किसी डिग्री के अभाव में लोग इन्हें झोला छाप डॉक्टर, बातचीत में संबोधित करते हैं।

इनके लिये यह CMS & ED 01 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स प्राथमिक चिकित्सा देने के लिये मंजूरी प्रदान करता है।

क्या पूर्व से प्रेक्टिस कर रहे व्यक्ति कोर्स कर सकते है ?

जी, हा अगर आप 10th पास है तो आप अवश्य कर सकते है।इनके लिये तो यह वाकई वरदान है जिनके पास प्राथमिक चिकित्सा के लिये कोई वैध सर्टिफिकेट नही है।

क्या CMS & ED कोर्स सरकारी नौकरी या पंजीकरण के लिये मान्य है ?

जी, हा बिल्कुल मान्य है कोरोना काल मे कई राज्यों में इन्हें स्थाई व अस्थाई रूप से सरकारी तैनाती मिली है।साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में इनके पछ में निर्णय दिया है।तथा इसका जारी CMS & ED प्रमाण पत्र पर पूर्ण उल्लेख है।

CMS & ED के लिये आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • हाईस्कूल मार्कसीट व सनद
  • फ़ोटो

CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here

Online Admission Open in CMS & ED Course

यूपी के जनपद गाजीपुर में CMS & ED कोर्स संचालित कराने वाला एक लोकप्रिय संस्थान है। जहां आप कोर्स के बारे में ऑनलाइन इंक्वायरी और एडमिशन कर सकते है।

साथ ही ऑनलाइन एडमिशन लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन लॉगिन स्टूडेंट पैनल मिलता है जहां उनके वह ऑनलाइन फीस भुगतान,इनवॉइस,आईडी कार्ड, सहित अन्य सुविधाएँ उपलब्ध है।

संस्थान द्वारा ऑनलाइन एडमिशन करने व स्टूडेंट के लिये पैनल बनने के बाद देश के तमाम हिस्सों से छात्रों ने एडमिशन लिया है।

जिसमे प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, दिल्ली व यूपी, झारखण्ड और आसाम शामिल है।

इस संस्थान की सबसे बड़ी बात यह है की इनकी पुरी व्यस्था ट्रांसपरेंसी और ऑनलाइन है। जिसके कारण यह लोकप्रिय है। इस वजह से संस्थान के बारे में आपसे जानकारी साझा कर रहे है।

आप निचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर इन्क्वायरी सकते है साथ ही ऑनलाइन एडमिशन ले सकते है।

CMS & ED संस्थान का नामNIT
CMS & ED Cource Online Inquiry FormClick here
cms ed full form
Click for CMS & ED Inquiry

cms & ed best instutiue in uttar pradesh.

5 thoughts on “CMS & ED Full Form : मान्यता प्राप्त संस्थान की महत्वपूर्ण जानकारी”

Leave a Comment