नमस्कार, दोस्तों हम यहां कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया हेतु cowin पोर्टल व एप के माध्यम से पंजीकरण व टीका के लिये स्लॉट बुकिंग साथ ही टीकाकरण के बाद सर्टिफिकेट डाऊनलोड करने के बारे में देखेंगे।
पंजीकरण कैसे करें :
Covin पोर्टल पर सबसे पहले पंजीकरण के लिये आपके पास मोबाइल नंबर आवश्यक है।जहां आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर मोबाइल पर आये ओटीपी (OTP) को दर्ज कर आगे की प्रक्रिया कर सकते है।
उसके बाद आपको अपना पहचान पत्र में से कोई एक जैसे :
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- पासपोर्ट
- पेंशन पासबुक
में से किसी एक का प्रयोग कर अपना नाम , आईडी कार्ड नंबर, जेंडर, जन्म तिथि के वर्ष को (जो पहचान पत्र में दर्ज हो) उसे भरना होगा।
https://selfregistration.cowin.gov.in/
जिसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
टीका के लिये स्लॉट बुकिंग :
पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद आप COWIN पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन कर बुकिंग स्लॉट के विकल्प या Vaccine Availability पर वैक्सीन सेंटर व वैक्सीन उपलब्धता को चेक कर उपलब्ध होने पर अपने सुविधा अनुसार बुकिंग करें।
टीका के लिये स्लॉट बुकिंग
सर्टिफिकेट डाऊनलोड कैसे करें :
टीकाकरण की प्रक्रिया के बाद 12 घण्टे के अंदर आपका कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आप कोविड पोर्टल पर से डाऊनलोड कर पायेंगे।
सर्टिफिकेट डाऊनलोड करे
एक मोबाइल नंबर पर कितनों का पंजीकरण ? :
अभी कोविड पोर्टल पर एक मोबाइल नंबर पर 04 लोगों का टीकाकरण करने की सुविधा उपलब्ध हैं।