नमस्कार दोस्तों हम यहां सीटीआई डिप्लोमा कोर्स से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे। जैसे :
- मान्यता प्राप्त संस्थान (Recognised Institute for CTI)
- कोर्स अवधि (Course Duration)
- CTI/CITS Fee
- Admission Process etc.
CTI Kya Hai :
सीटीआई को Central Training Institute for Instructors कहते हैं।यह 01 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम है।
सीटीआई के लिए योग्यता :
- CTI करने के लिए आईटीआई (ITI) अथवा polytechnic Diploma होना अनिवार्य है।
- आपने जिस ट्रेड से ITI या polytechnic किया है उसी ट्रेड से सीटीआई कर सकते हैं।
सीटीआई के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान व फ़ीस :
अगर आप CTI करने के इच्छुक हैं तो आप के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान की जानकारी दे रहें हैं जो विगत 12 वर्ष से संचलित है।
जहां सीटीआई की फ़ीस 9500 से 15000 के बीच है। साथ ही यहां ऑनलाइन एडमिशन, स्टुडेंट पैनल की सुविधाएं उपलब्ध है।
आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन इंक्वायरी कर सकते हैं।
Click for CTI Diploma Online Inquiry
इंक्वायरी करने पर आपको कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी संस्थान द्वारा बताई जायेगी। साथ ही संस्थान के व्हाट्सएप से जुड़ने और ऑनलाइन Admission का लिंक भी मिलेगा।
कैरियर :
सीटीआई डिप्लोमा के बाद आप निजी या सरकारी आईटीआई ,Polytechnic, आदि कॉलेजो में टीचर के रुप में सेवा दे सकते हैं।