नमस्कार दोस्तों हम यहां मेडिकल क्षेत्र में लोकप्रिय इलेक्ट्रो होम्योपैथी में डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानेंगे। जिसे इंग्लिश में DEMS कहते हैं।
DEMS क्या है ?
DEMS का फुल फार्म Diploma in Electro homoeopathy medicine and surgery होता है। यह 02 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम है जिसे 10th के बाद किया जा सकता है।
DEMS कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान :
हम यहां इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान की जानकारी साझा कर रहे हैं। जो विगत 10 वर्ष से अधिक समय से संचालित है।
जहां मेडिकल से जुड़े दर्जनों कोर्स कराए जाते हैं जिनमें प्रमुख रुप से है। जैसे
- CMS & ED
- BEMS
- DEMS
- DNYS
- YOGA
- DRESSER
- SANITARY HEALTH INSPECTOR etc.
जहां दो वर्षीय DEMS डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए फ़ीस ₹ 9500 से 13000 के बीच है।
अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं यां इस कोर्स से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहते है तो संस्थान पर ऑनलाइन इंक्वायरी कर सकते हैं। जिसका लिंक निचे दिया गया है।
Click here Online Inquiry for DEMS
संस्थान की विशेषताएं :
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त
- अन्य संस्थान के अपेक्षा फ़ीस कम
- ऑनलाइन admission
- ऑनलाइन स्टूडेंट पैनल
- फ़ीस को ऑनलाइन इंस्टालमेंट में जमा करने की सुविधा
- ऑनलाइन क्लॉस
- ऑनलाइन व ऑफलाइन exam देने की व्यस्था
- अपने जिले में ऑनलाइन एग्जाम देने की सुविधा
DEMS का फुल फार्म Diploma in Electro homoeopathy medicine and surgery होता है।