नमस्कर दोस्तों हम यहां लाइब्रेरी में 01 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान और इसके फ़ीस के बारे में जानेंगे।
लाइब्रेरियन डिप्लोमा कोर्स 01 वर्ष का होता है जो 10+2 और UG पर होता है। इस पाठ्यक्रम में लाइब्रेरी और रिकॉर्ड रुम के प्रबंधन यानि सही रख रखाव और संरक्षित करते हुए संचालन से जुड़ी पढ़ाई होती है।
लाइब्रेरियन की मांग सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में हमेशा रहती है। इस लिए यह रोजगार दृष्टि से यह उपयोगी है।
संस्थान व फ़ीस :
अगर आप लाइब्रेरियन कोर्स करना चाहते हैं तो हम यहां मान्यता प्राप्त संस्थान की जानकारी साझा कर रहे हैं जो विगत 10 वर्ष से संचालित है। तथा यहां इस डिप्लोमा के लिए फ़ीस ₹ 8000 से ₹ 12000 के बीच है।
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन इंक्वायरी या ऑनलाइन Admission ले सकते हैं।
Click here for Diploma Course Inquiry and Online Admission
कोर्स | डिप्लोमा इन लाइब्रेरी, पीजी डिप्लोमा इन लाइब्रेरी |
योग्यता | 10+2 , स्नातक |
फ़ीस | 8000 से 12000 हज़ार के बीच |
अवसर | सरकारी और गैर सरकारी दोनों जगह |
वेबसाइट | Click here |