DSP Full Form | How to Become DSP
हेल्लो दोस्तों, यहां हम जानेंगे डीएसपी (DSP) के फुल फार्म, चयन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, उम्र, शाररिक लंबाई सहित अन्य जानकारी
डीएसपी (DSP) को हिन्दी मे डिप्टी सुप्रिडेंट ऑफ पुलिस यानि पुलिस उपाधीक्षक या उप पुलिस अधीक्षक कहते है।
वही DSP को ENGLISH में Deputy Suprident of Police कहते है।
यूपी में डीएसपी के पदों का चयन राज्य के लोक चयन आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
- शैक्षिक योग्यता – स्नातक
- उम्र सीमा – 21 से 40, आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में 5 वर्ष की राहत
शारीरिक मापदंड :
प्रमोशन से डीएसपी कैसे (How to get DSP from promotion) :
प्रमोशन से डीएसपी, निरीक्षक यानि Inspector के पद के बाद अपने सर्विसेज में बेहतरीन काम करने वालों को सरकार द्वारा निरीक्षक से डीएसपी या पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनाती मिलती है।
जिन्हें हर राज्य में अलग अलग नामों रैंक से जाना जाता है।यूपी में इन्हें PPS (प्रांतीय पुलिस सेवा) रैंक कहा जाता है।
जिनकी तैनाती पुलीस विभाग में सीओ से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक के पदों पर होती है।
CO Full Form :
सीओ को इंग्लिश में Circle Officer (CO) तथा हिन्दी मे क्षेत्राधिकारी कहते है।इनके अन्तर्गत एक सर्किल के थाने होते है। तथा एक सर्किल में 04 से 06 थाने होते है।
ASP Full form :
एएसपी को इंग्लिश में Addsinal Suprident of Police(ASP) तथा हिन्दी मे अपर पुलिस अधीक्षक या उप पुलिस अधीक्षक कहते है।जो डीएसपी से प्रमोट होकर एएसपी बनते है।यानि कह सकते है वारिष्ट PPS अधिकारी ही एएसपी बनते है।
इनके जिम्मे जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों के थाने या शहरी इलाकों के थाने या जिले के भौगोलिक स्थिति के अनुसार तैनाती होती है।
तथा एएसपी के स्तर के अधिकारी जनपद में 01 से 02 होती है।जो एसपी की अनुपस्थिति में जिले की कमान संभालते है।