What is flutter :
Flutter (फ़लटर) एक ओपेन सोर्स यूआई डिवेलपमेंट किट है।जिसे गूगल ने मई 2017 में initial release किया था।
इसका प्रयोग से एक ही कोड द्वारा Android, Ios, और Website के लिये एप्लीकेशन बना सकते है।( यानी कि flutter में लिखा गया कोड से आपका एंड्रॉयड फोन, आईओस तथा वेबसाइट भी चल जायेगा)।
Flutter में जिस कोडिंग का प्रयोग किया जाता है वह है Dart यह एक आसान तथा advnced Language है।
अगर आपको पहले से C या C++ की जानकारी है तो आप के लिये बेहद आसान है,या अगर आप पहली बार डार्ट पढेंगे तो ज्यादा समस्या नही होगी।
Flutter ही क्यों –
मौजूदा समय मे Android डेवलोपमेन्ट के लिये कई विकल्प है।जिनमे Native (Java स्क्रिप्ट बेस्ड),तथा Flutter भी है।इन दोनों के माध्यम से एक ही कोड द्वारा एंड्रॉयड फोन, आईओस फ़ोन के लिये एप बना सकते है।
जहां तक फ़लटर कि बात है अगर नये आप नये डेवलपर है।या सीखना चाहते है तो आपके लिये Dart Flutter बेस्ट हो सकता है।और इसका मार्केट में मांग भी है।
तो समय के साथ चलते हुये अपने प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ाये तथा अपडेट करें।
What is the meaning of flutter :
Flutter का हिन्दी मे स्पंदन, कंपन या Vibration,सवेंग, या फड़फड़ाना होता है।