जाने लेखपाल का कार्य होता है ?: Lekhpal Job work
नमस्कार, हम यूपी में लेखपाल के महत्वपूर्ण कार्य के बारे में जानेंगे, किस विभाग से होते है।इनके जिम्मे क्या क्या होता है।
अगर आप ग्रामीण इलाक़े से है तो आपको लेखपाल के कार्य व जिम्मेदारी से भलीभांति परिचित होंगे।फिर भी जो नही जानते उनके लिये बताते चले
लेखपाल के कार्य :
लेखपाल राजस्व विभाग के कर्मचारी होते है।इनके जिम्मे बहुत से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है।जैसे
- जमीन की पैमाइश व सीमांकन
- जाति, आय, व निवास में रिपोर्ट लगाना
- शस्त्र लाइसेंस में रिपोर्ट लगाना
- राजस्व न्यायालय से समन्धित मामलों में जांच कर रिपोर्ट लगाना
- अगलगी , आकाशीय बिजली, बाढ़, सूखा व आपदा में हुये नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट लगाना जिससे सरकार द्वारा पीड़ित सहायता राशि जारी होती है।
- भूमि पर वरासत दर्ज कराना,अन्य कार्य
अतः आप देख सकते है कि एक लेखपाल का कार्य एक आम आदमी से कैसे जुड़ा है।साथ ही प्रशासन व सरकार की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
लेखपाल की तैनाती :
लेखपाल की तैनाती प्रत्येक जिले के तहसील के अंतर्गत होता है।जहां इन्हें तहसील के अंदर आने वाले कई गांव में होता है।जिसे हल्का बोलते है।एक हल्के में कई गांव शामिल होते है।
लेखपाल को उस हल्के के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के भूमि व राजस्व से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी होती है।
लेखपाल अपने से ऊपर अधिकारी में राजस्व निरीक्षक जिन्हें (काननूगो),नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम व डीएम होते है।