ऑपरेशन थियेटर (OT) में डिप्लोमा: Online Admission Open Apply Now

नमस्कार दोस्तों, हम यहां OT में 02 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के इंस्ट्यूट, फ़ीस सहित इसके कैरियर के बारे में जानेंगे।

जैसा कि आप सभी जानते है ऑपरेशन थियेटर में अकेले डॉक्टर किसी भी मरीज का ऑपरेशन नही करता। डॉक्टर के साथ एक पूरी टीम होती है जो सभी अपने कार्य कुशलता के अनुसार अपनी भूमिका निभाते है।

जिनमें डॉक्टर सहित एनेस्थीसिया (बेहोशी डॉक्टर),  वार्ड ब्वॉय, नर्स जो ओटी की जानकारी रखते है। सभी शामिल रहते हैं ।

ओटी डिप्लोमा में कुछ प्रमुख पार्ट्स होते हैं जैसे

  • सर्जिकल सहायता
  • इंस्यूमेंट हैंडलिंग
  • ऑपरेशन के पहले व बाद की देखभाल
  • संक्रमण नियंत्रण
  • उपकरण प्रबंधन
  • इमरजेंसी में तैयारी, शामिल होते है।

Eligibility for OT Diploma Course:

ओटी डिप्लोमा कोर्स के लिए 10+2 यानि इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्र की बाध्यता नहीं है।

ओटी डिप्लोमा के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान:

हम यहां मान्यता प्राप्त संस्थान के बारे में जानकारी साझा कर रहे है तो 10 वर्ष से अधिक समय से सक्रिय है। जहां इस 02 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए फ़ीस 22000 से 27000 के बीच है। साथ ही फ़ीस को इंस्टालमेंट में जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन इंक्वायरी या admission ले सकते हैं।

Course Name OT Diploma 
Course duration 2 year
Eligibility 10+2
Fee’s 22000-27000
Official WebsiteClick for Official
Official Inquiry WebsiteClick for NTT Inquiry 
Online Admission Click for Online Admission 
Student Login PanelClick for Student Panel
OT Diploma course

कैरियर व रोजगार:

इस डिप्लोमा कोर्स के उपरांत आप सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर की सहायता के लिए जानकारी हो जाती है।

जिसके साथ ही आपके पास रोजगार के विकल्प भी हो जाते हैं। किसी भी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर की सहायता के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की आवश्यकता होती है। नही होने पर वार्ड ब्वॉय, नर्स को हॉस्पिटल अपने स्तर से उन्हें ट्रेनिंग कराता है।