ट्वीट क्या है ? | कैसे करें और देखें ट्वीट | वेरीफाइड ट्वीट क्या होता है ?

नमस्कार दोस्तों हम यहां सोशल मीडिया ट्वीटर के कुछ महत्वपूर्ण फीचर के बारे में जानेंगे.

ट्वीट क्या है ? Tweet kya hai :

ट्वीट का मतलब सोशल मीडिया twitter पर लिखने से है। यानि ट्वीटर पर यूजर द्वारा अपने विचार को शब्दों में लिखने को ट्वीट कहते हैं।

Tweet कैसे करें और देखें :

ट्वीटर पर लिखने के लिए सबसे पहले आपके पास यहां अकाउंट बनाना होता है। जिसे आप अपने e-mail या मोबाइल नंबर के साथ बना सकते हैं।

अकाउंट बनने के बाद न्यू ट्वीट पर क्लिक कर अपना ट्वीट कर सकते हैं।

वेरीफाइड Tweet क्या होता है ? :

वेरीफाइड ट्वीट से यहां मतलब यह है कि जिनका ट्वीटर अकाउंट ट्वीटर द्वारा वेरीफाइड होता है। उन्हें बोल चाल में ट्वीट करने वाले व्यक्ति या संस्थान को वेरीफाइड ट्वीट कहा जाता है।

ट्वीटर अकाउंट वेरीफाइड प्राइस :

Twitter द्वारा अभी अकाउंट वेरीफाइड के लिए ₹900 रूपये प्राइस रखा गया है।

Leave a Comment