नमस्कर दोस्तों हम यहां UPSSSC द्वारा वर्ष में अयोजित होने वाले PET(Preliminary Eligibility Test) के लिए अनिवार्य योग्यता और उम्र सीमा के साथ अन्य जानकारी के बारे में जानेंगे।
PET EDUCATION QUALIFICATION:
यूपी पेट परीक्षा के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता में मिनिमम 10th या हाईस्कूल अथवा इसके समकक्ष होना चाहिए।
यानी आप अगर 10th, 12th, UG, PG etc है तो PET के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Age Limit for PET EXAM:
पेट परीक्षा के लिए न्यूनतम यानि Minimum Age (18/21 Year) पदों के अनुसार होता है। तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
PET Scores Card Validity:
पेट परीक्षा का स्कोर कार्ड की वैधता 1 वर्ष होती है। इस दौरान यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती में मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।