नमस्कर दोस्तों हम यहां CCH/CCHN कोर्स के बारे में जानेंगे जो मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 01 वर्ष तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय स्तर पर 6 माह का होता है।
CCH का अर्थ है ” Certificate in Community Health” तथा CCHN का अर्थ ” Certificate in Community Health for Nurses” होता है।
इस पाठ्यक्रम में कम्युनिटी हेल्थ से जुड़ा विषय आदि होता है।
इस कोर्स को GNM या Bsc Nursing किए हुए लोग करते है। जो स्वास्थ्य विभाग में आई रिक्त पदों पर भर्ती जैसे: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिस(CHO), रुअल हेल्थ वर्कर, सहित अन्य के रुप कार्य करते हैं।
अगर आप CCH/CCHN कोर्स करने के इच्छुक हैं तो आपको भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान की ऑनलाइन इंक्वायरी लिंक साझा कर रहे हैं।जहां आप कोर्स के बारे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Click here for Online CCH/CCHN Course Inquiry
Recruitment of Community Health Officer (CHO) Bihar, Total Post-4500
CCH कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश के लिए क्लिक करें
Tag: cchn online certificate download,